Total Pageviews

Friday, June 1, 2012

जून २०१२ ज्योतिष की नजर

जून २०१२ ज्योतिष की नजर -->माह की कुंडली में केंद्र में पाँच ग्रह एक साथ बैठे है, इसके प्रभाव से पृथ्वी पर अशांति कलह भय का वातावरण
रहेगा! वाहन दुर्घटना,आतंकवाद,रेल दुर्घटना का भय रहेगा!  शुक्र के कारण पृथ्वी पर थोड़ी शांति आ सकती है.इस माह सोने का भाव स्थिर रहेगा. चाँदी के भाव में थोड़ा उतार-चढाव रहेगा! जानवरों पर कष्ट रहेगा, स्त्री को पीड़ा रहेगी, कही जलप्लायण,कही गर्मी  से लोंग परेशान होंगे!

राष्ट्रविरोधी तत्व मुखर होंगे एवं अशांति एवं भय का वातावरण बनेगा! इराक,इटली,अमेरिका,हालैंड,जर्
मनी,ईरान,पोलैंड,भारत इस योग से प्रभावित होंगे! धान्य का प्राकृतिक कारणों से नुकशान होंगा! बुध का राशि परिवर्तन करने सेचंदी महंगी होने की सम्भावना बनती है,१५ मई
को सूर्य अपनी राशि बदलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा, जिसके परिणाम स्वरूप पश्चिम के देशो में सुर्भिक्ष आदि शुभ फलो का सुख होगा,
पूर्व तथा उत्तर के देशो कष्ट अशांति तथा दक्षिन के में युध्द आदि का भय बना रहेगा!
इस माह की कुंडली  को आकाशीय द्रष्टि से देखा जाये तो,तेज गर्म वायु से लोंग त्रस्त रहेंगे! प्राकृतिक प्रकोप,आंधी-तूफान से कुछ भागो में लोंग ज्यादा त्रस्त रहेंगे !  केतु-मंगल शनि की स्थति को देखे तो,तेज वायु के साथ कही-कही वर्षा भी होंगी! या तेज बदल के साथ बुन्दवंदी भी होगी!आसाम,महाराष्ट्र,उड़ीसा,केरल,में कही-कही अच्छी वर्षा भी होंगी!  

No comments:

Post a Comment