Total Pageviews

Tuesday, May 15, 2012

ग्रहों के अशुभ फल

ग्रहों के अशुभ फल  --> प्रत्येक  जातक की कुंडली में  ग्रहों की स्थिति शुभ-अशुभ रहती है, एवं ग्रहों की दशा महादशा भी शुभ-अशुभ फल देती है,
एवं शनि की साढ़े साती भी जातक को शुभ अशुभ फल देती है! परन्तु इन सबके अलावा जातक के कर्म-कुकर्म  के आधार पर भी नवग्रह शुभ-अशुभ फल देते है!जानिये!
सूर्य-->सूर्य कब अशुभ फल देता है, जब जातक किसी भी प्रकार का टेक्स चुराता है, एवं किसी भी जीव की आत्मा को  कष्ट देता है! 
चन्द्र--> चन्द्र अशुभ फल कब देता है,जब जातक सम्मान-जनक स्त्रियों को कष्ट देता है, जैसे- माता,नानी,दादी,सास एवं इनके समान वाली स्त्रियों को कष्ट देता है, किसी से धोके से कोई वस्तु लेने पर भी चन्द्रमा अशुभ फल देता है!
मंगल--> मंगल अभुभ फल कब देता है, जब जातक अपने भाई से झगड़ा करे,भाई के साथ धोखा करे.एवं अपनी पत्नि के भाई का अपमान करे,तो
भी मंगल अशुभ फल देता है!
बुध--> बुध अशुभ फल कब देता है, जब जातक अपनी बहन,बेटी अथवा बुआ को कष्ट देता है, साली एवं मोसी को कष्ट देता है! यदि जातक हिजड़े
को कष्ट देता है, तो भी बुध अशुभ फल देता है!
गुरु-->गुरु कब अशुभ फल देता है, जब जातक पिता,दादा,नाना को कष्ट देता है, अथवा इनके समान पद वाले व्यक्ति को कष्ट देता है! एवं साधू, संतो को देने से भी गुरु अशुभ कष्ट देता है!
शुक्र--> शुक्र कब अशुभ फल देता है, जब जातक जीवन- साथी को कष्ट देता है! घर में गंदे एवं फटे  वस्त्र रखने,एवं ये  पहनने पर भी शुक्र अशुभ
फल देता है!
शनि-->शनि कब अशुभ फल देता है, जब जातक ताऊ,चाचा को कष्ट देता है,मजदुर की पूरी मजदूरी नही देता है.अथवा घर या दुकान के नोकरो को गाली देता एवं शराब, मांस खाने पर भी शनि अशुभ फल देता है! कुछ लोग मकान या दुकान किराये से लेते फिर बाद में खाली नही करते
या खाली करने के लिए पैसे मंगाते है, तो शनि अशुभ फल देता है!
राहू--> राहू कब अशुभ फल देता, जब जातक बड़े भाई को कष्ट देता है,या अपमान करता है! ननिहाल पक्ष का अपमान करने पर एवं सपेरे का दिल दुखाने पर भी राहू कष्ट देता है!
केतु --> केतु कब अशुभ फल देता जब जातक भतीजे,भांजे को कष्ट देता है,या उनका हक छीनता है! कुत्ते को मारने या किसी के ध्दारा कुत्ते को मरवाने पर मंदिर,मंदिर की ध्वजा तोड़ने पर केतु अशुभ फल देता है! किसी की झूठी गवाही देने पर भी राहू-केतु अशुभ फल देते है!
    अत: मनुष्य ने अपना जीवन व्यवस्थित जीना चाहिए, किसी का दिल नही दुखाना चाहिए! न ही किसी के साथ छल कपट करना चाहिए !










No comments:

Post a Comment