Total Pageviews

Friday, March 23, 2012

गणगौर उत्सव


गणगौर उत्सव राज्यस्थान एवं निमाड़ का
पर्व है ! यह त्यौहार शिव एवं पार्वती के आपसी रिस्तो पर आधारित है अर्थात शिव  पार्वती का पूजन इस त्यौहार में होता है
चेत्र वदी ११ से इस त्यौहार की शुरुवात होती है. अमावस्या को घुन्घरती है.( विशेष भोग लगता है,लापसी एवं गुड का)
 एवं चेत्र सुदी २ के दिन पाठ बैठती है, मतलब श्रंगार होता है, माता जी का ! चेत्र सुदी ३ को विशेष पूजन होता यह दिन 
गणगौर तीज के नाम जाना जाता है. इस दिन महिलाये गणगौर का पूर्ण मन से पूजन करती है! फिर विसर्जन होता है!

No comments:

Post a Comment